City Post Live
NEWS 24x7

24.34 लाख मतदाता मंगलवार को थर्मल स्कैनिंग के बाद करेंगे मतदान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में विधान सभा की रिक्त हुई 07 सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सम्पन्न होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में 40-नौगावां सादात, 65-बुलदंशहर, 95-टूण्डला (अनुसूचित जाति), 162-बांगरमऊ, 218-घाटमपुर (अनुसूचित जाति), 337-देवरिया और 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव सम्पन्न होगा। इसके मद्देनजर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क  फेस शील्ड, पीपीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। मतदेय स्थल पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग होगी।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में 24,34368 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13,03898 पुरुष और 11,30,340 महिलाएं तथा 130 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उपचुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 09 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में कुल 3,655 मतदान स्थल तथा 1,754 मतदान केंद्र हैं। कोरोना के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 100 तक रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए आयोग ने 07 सामान्य प्रेक्षक तथा 07 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त 301 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 333 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1046 भारी वाहन, 767 467 हल्के वाहन तथा 17,183 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। उपचुनाव में मतदान के लिए 5,127 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 6,710 बैलट यूनिट, 5,492 वीवीपैट तैयार किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं क्रिटिकल बूथों पर सतर्क नजर रखने के लिए 371 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक विधानसभा 10 नवम्बर को मतगणना होगी। उपचुनाव में अमरोहा जनपद की 40-नौगांव सदात से 14, जनपद बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर से 18, फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट 95-टूण्डला (एससी) से 10, उन्नाव की 162-बांगरमऊ से 10, कानपुर नगर की सुरक्षित सीट 218-घाटमपुर (एससी) से 06, जनपद देवरिया की 337-देवरिया से 14 तथा जौनपुर की 367-मल्हनी सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इनमें कानपुर की घाटमपुर सीट योगी सरकार की मंत्री कमलरानी वरुण के निधन से खाली हुई है। अमरोहा जिले की नौंगाव सादात सीट मंत्री चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई है। जौनपुर जिले की मल्हनी सीट सपा के पारसनाथ यादव के निधन के कारण खाली हुई है। उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट कुलदीप सिंह सेंगर के रेप कांड में दोषी साबित होने पर उनकी सदस्यता खत्म हो जाने से खाली हुई है। वहीं देवरिया सीट भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई है। फिरोजाबाद जिले की टूण्डला सीट निर्वाचित विधायक एसपी सिंह बघेल के बाद में भाजपा से सांसद बनने के कारण रिक्त हुई है। वहीं बुलंदशहर सीट भाजपा के विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन के कारण खाली हुई है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.