City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में एक दिन में मिले कोरोना के 231 मरीज, एक DM भी कोरोना पॉजिटिव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना बेलगाम रफ़्तार से आगे बढ़ता जा रहा है. सूबे में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2968 हो गई है. मंगलवार को सूबे में रिकॉर्ड 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में 3, रोहतास में 35, मधुबनी में 31, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, सहरसा और दरभंगा 12-12, पूर्वी चंपारण में 10, सुपौल में 8, शेखपुर में 7, सीवान में 5 गया और गोपालगंज में 4-4,नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, अररिया, सारण, वैशाली, सीवान, लखीसराय,जमुई, अरवल, और मधेपुरा में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

इस बीच एक और IAS अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर भी आ रही है. ये कोरोना संक्रमित IAS एक जिले में बतौर डीएम तैनात हैं.स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने भी उतर बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर दी है. मुख्यमंत्री के गृह जिले नालन्दा के बाद राज्य के आईएएस अधिकारी में संक्रमण का यह दूसरा मामला सामने आया है. नालंदा में ही एक प्रवासी कोरोना पीड़ित की मौत हो गयी और इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की मौत की संख्या अब बिहार में बढ़कर 14 हो गयी है.

बिहार में अब तक 800 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने के बाद मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देश दिया जा चुका है. दरअसल, ऐसे लोगों मे दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा अधिक होता है. इसलिए उन्हें सावधान रहने के साथ ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल को सूचना देने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार में अभी 2077 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 67 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है. सूबे में 19 जांच केंद्रों में फिलहाल कोरोना की जांच की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.