City Post Live
NEWS 24x7

NMCH में 21, AIIMS में 9 की मौत, राज्य में 12359 मिले नए मरीज, पटना टॉप पर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना से हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. शुक्रवार को बिहार में 54 लोगों की जान इलाज के दौरान चली गई है. अकेले नालंदा मेडिकल कॉलेज में ही 24 लोगों की मौत जबकि पटना मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान गई है. 12672 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पटना टॉप पर है. यहां आंकड़ा अब 2801 पहुंच गया है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 76419 हो गई है.

अस्पतालों में बेड को लेकर मरीज अभी भी भटक रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं. बिहार में शनिवार को कोरोना के 12359 नए मरीज मिले. पटना के 2479 संक्रमित मिले हैं. शनिवार की सुबह सीवान के हुसैनगंज की BDO मनीषा प्रसाद की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. बक्सर में 4 लोगों की जान चली गई है. खगड़िया में भी 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. पटना के NMCH में 21 लोगों की मौत हो गई है. AIIMS में 9 लोगों की जान चली गई. PMCH में 4 मरीजों की जान चली गई.

दानापुर के CO विद्यापति राय की भी कोरोना से जान चली गई. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. खगड़िया में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. परबत्ता PHC और सदर अस्पताल में 2 संक्रमित मरीजों की जान चली गई. मंडल कारा के बंदी समेत इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज की जान चली गई. खगड़िया जिले में 24 घंटे के भीतर 253 नए संक्रमित मिले हैं.

पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया में CSSH Super Specialist हॉस्पिटल में बड़े भाई की कोरोना से मौत हो गई. पटना जिला के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वे होम आइसोलेशन में हैं. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में डॉक्टर व अन्य स्टाफों सहित 60 लोग पॉजिटिव हो गए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.