सिटी पोस्ट लाइव :1 जून से रेलवे ने और 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का एलान किया है.केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रवासियों की समस्या को देखते हुए और 200 ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने शुरू करने का फैसला लिया है.मंत्री ने साफ़ किया है कि सभी ट्रेनों में सेकंड क्लास स्लीपर कोच होगें ट्रेनों में कोई वतानुकुलीय कोच नहीं होगा.
ईन ट्रेनों पर सफ़र करने के लिए यात्री ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं.मंत्री के अनुसार बहुत जल्द ये बता दिया जाएगा कि कब से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी.रेलवे ने ये फैसला प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में पहुंचाने के लिए फैसला लिया है.रेल मंत्री ने ये साफ़ कर दिया है कि आगे और भी ट्रेनों का परिचालन कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल इतनी तादाद में जब ट्रेनें चलेगीं और एकसाथ हजारों हजार प्रवासी पाने अपने राज्य पहुंचेगें तो राज्य सरकारें उन्हें कैसे सम्भालेगीन.कैसे उतने लोगों के स्वास्थ्य परिक्षण की व्यवस्था होगी और कहाँ उनको कोरेंटाईन किया जाएगा.
Comments are closed.