सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के भोजपुर जिले के लोग दहशत में हैं.दहशत की वजह एक अज्ञात बीमारी है.खबर के अनुसार जिले के चरपोखरी प्रखंड के नगरी गांव में एक अज्ञात बीमारी से 2 बच्चों की मौत हो गई है. 9 बच्चे अभी भी बीमार हैं. सभी बीमार बच्चों की उम्र 1 से 2 साल के बीच बताई जा रही है. डॉक्टर इसे प्रथम दृष्टया खसरा (Measles)करार दे रहे हैं. लेकिन अभी भी डाक्टरों की टीम कई बच्चों में दिख रहे लक्षणों की जांच में लगी है.चरपोखरी के नगरी में फैली इस बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है. भोजपुर सिविल सर्जन के निर्देश पर बीमार बच्चों के इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में 8 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं जहां एक बच्चे का इलाज भी चल रहा है.
चरपोखरी के नगरी स्थित दलित टोला में पिछले पांच दिनों से फैली इस बीमारी से दहशत है.लोग अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं.इस बिमारी की सूचना मिलते ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डाक्टरों की एक पूरी टीम टोले में मेडिकल कैम्प लगाकर बीमार बच्चों के उपचार में जुट गई है. डाक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चे मिजिल्स आउटब्रेक नामक बीमारी (Measles OutBreak Disease) से ग्रसित हैं जिसे आम तौर पर लोग बड़ी माता या छोटी माता कहते हैं.डॉक्टरों के मुताबिक, बीमार बच्चों के घरवालों ने जागरूकता के अभाव में डाक्टरों से संपर्क न करते हुए झाड़-फूंक से इलाज करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से दो बच्चों की मौत हो गई.
फिलहाल नगरी दलित टोले में मौजूद प्रत्येक घर मे स्वास्थ्य विभाग की टीम घूम-घूमकर सभी बच्चों के इलाज में जुटी है. सदर अस्पताल अपने बीमार बच्चे को लेकर पहुंची एक माता के अनुसार पूरे टोले में इस बीमारी के होने पर उनके बच्चे ने खाना-पीना छोड़ दिया. उसकी हालत धीरे धीरे बिगड़ती चली गई, जिसके बाद वो अपने बच्चे को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे हैं. डॉक्टर तो अभी इसे खसरा बता रहे हैं लेकिन सही नतीजे पर पहुँचने में अभी समय लगेगा.
Comments are closed.