सिटी पोस्ट लाइव : गया में धनबाद रेल खंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह एमटी कोचिंग ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई. इसके कारण उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह गया-कोडरमा रेल खंड पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन यार्ड में एमटी कोचिंग ट्रेन का पांचवा व छठा बोगी का चक्का डिटेल हो गया.
जिसकी वजह से परिचालन बाधित है. मौके पर आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं वह पटरी पर लाने के लिए कोशिश की जा रही है. वही कई ट्रैन को जहां तहां रोक दी गई है, हालांकि स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक कुछ ही देर में रेल परिचालन शुरू कर दी जाएगी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इलेक्शन स्पेशल ट्रेन सेना के जवानों को गंतव्य तक पहुंचा कर खाली लौट रही थी। पहाड़पुर स्टेशन के लूप लाइन से डाउन लाइन में जाने के दौरान यह घटना हुई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर जवाहर लाल घटना की सूचना पाते ही तत्काल कोडरमा से सड़क मार्ग से घटना स्थल पर टीम के साथ पहुंचकर ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.