City Post Live
NEWS 24x7

जमातियों के खिलाफ एक्शन शुरू, पटना में छिपे 17 मरकजियों को भेजा गया जेल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जमातियों के खिलाफ एक्शन शुरू, पटना में छिपे 17 मरकजियों को भेजा गया जेल.

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के लिए जिम्मेवार माने जानेवाले लोगों के खिलाफ पुलिसिया एक्शन शुरू हो चूका है. पटना में छिपे मरकज वालों को पुलिस ने जेल भेंजना शुरू कर दिया है.तबलीगी जमात के 17 जमातियों को पटना पुलिस ने जेल भेज दिया है.किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और मलेशिया से टूरिस्ट वीजा पर आकर पटना में छिप छिप कर धार्मिक प्रचार करने वालों 17 तबलीगी जमात के लोगों को बेऊर जेल भेज दिया गया है.

खबर के मुताबिक जेल भेजे गए मकज वालों में 9 किर्गिस्तान, एक कजाकिस्तान और साथ मलेशिया के रहने वाले हैं.इन सभी के ऊपर वीजा के नियमों का उल्लंघन करने और प्रशासन को जानकारी नहीं देने के साथ ही फार्म सी नहीं भरने का आरोप है.इनमें से 10 जमातियों के खिलाफ वीज उल्लंघन के मामले में दीघा थाना में और 7 मकरज वालों का फुलवारीशरीफ थाना में एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

आपको बता दे कि यें सारे मरकज वाले लॉकडाउन के दौरान पटना के अलग अलग इलाकों में मस्जिद में छिपे हुए थे.इनको पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा था.इनको कोरोनटाईन करने के बाद अब जेल भेंजा जा रहा है.जेल में भी इनके लिए अलग व्यवस्था की जा रही है.इन्हें रखने के लिए जेलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.