City Post Live
NEWS 24x7

मधेपुरा और औरंगाबाद भी कोरोना की चपेट में, 214 हुई मरीजों की संख्या.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मधेपुरा और औरंगाबाद भी कोरोना की चपेट में, 214 हुई मरीजों की संख्या.

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चपेट में बिहार के 20 जिले अबतक आ चुके हैं.शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) ने बिहार के दो नए जिलों औरंगाबाद और मधेपुरा में दस्तक दी और वहां भी पॉजिटिव मरीज मिले. इसी के साथ सूबे में 200 का आंकड़ा 200 के पार हो गया है.शुक्रवार की रात आठ बजे तक 17 और पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना ने अब तक 214 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

इस जानलेवा बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में बक्सर के 10, औरंगाबाद और पटना के 2-2 लोग शामिल हैं.मधेपुरा, सारण और मुंगेर से एक-एक मरीज मिले हैं. शुक्रवार को  बिहार के दो जिलों मुंगेर और बक्सर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुंगरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53 पर पहुंच गई है.

दोपहर तक जहां बिहार के मुंगेर, बांका, बक्सर और नालंदा जिले से मरीजों का मामला सामने आया था, वहीं शाम को एक साथ 15 नए केस मुंगेर से सामने आए. मुंगेर से आए 15 मामलों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बिहार में मुंगेर अब तक कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां अब तक 52 मरीज मिले हैं. बिहार में एक दिन में अभी तक कोरोना के 46 नए केस मिले हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.