City Post Live
NEWS 24x7

17 जनवरी से और सताएगी ठंड, 4 डीग्री तक पहुंचेगा पारा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :जनवरी महीने तक बिहार के लोगों को ठंड बहुत सतायेगी.एक दो दिनों के लिए राहत जरुर मिलेगी लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से सर्दी की सेकंड वेव शुरू होगी. 31 जनवरी तक सर्दी का सितम प्रदेश में जारी रहेगा.आने वाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है.थोड़ी राहत तो जरुर मिलेगी लेकिन सेकेंड वेव फिर से मुश्किल बढ़ा देगा.

बिहार में प्रदूषण के कारण ठंड का प्रभाव काफी देखा जा रहा है. इस बार हवा के प्रभाव कम होने के कारण बारिश कम हुई है.इस कारण से ठंड का प्रभाव और समय काफी लंबा हो गया है. दिसंबर और जनवरी में बारिश हुई ही नहीं है. बारिश नहीं होने से वातावरण में पीएम 2.4 के साथ अन्य पार्टिकल की मात्रा बढ़ जाती हैं.प्रदूषण के कारण ही फॉग तेजी से बढ़ता है. अगर प्रदूषण नहीं होता तो ठंड की ऐसी स्थिति नहीं होती.

दरअसल,जब बारिश होती है तो डस्ट पार्टिकल सेटल हो जाते हैं, इससे बड़ी राहत मिलती है. प्रदूषण नहीं होता है तो फॉग बनता भी है तो जल्दी छट जाता है. इस बार जनवरी में बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है, ऐसे में प्रदूषण के कारण समस्या बढ़ती जाएगी. ठंड का सीजन जनवरी और फरवरी होता है. इन दो माह में ही सर्दी होती है. अगर दिसंबर में या फिर जनवरी में बारिश हो गई तो कोहरा छट जाता है, धूप से राहत होती है.जनवरी में एक वेब पूरा हो गया है, अब दूसरा वेब 17 से आने वाला है.मौसम विभाग के अनुसार पहले वेब से दूसरी वेब ज्यादा ठंड का अहशास होगा.

मौसम विभाग के अनुसार मोजूदा समय में न्यूनतम तापमान जो सामान्य में 9 डिग्री होना चाहिए वह 6.2 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान जो सामान्यत: 20 डिग्री होना चाहिए वह अब 14 डिग्री पहुंच गया है.अधिकतम तापमान में -5.6 डिग्री की गिरावट हुई है, इसकी तरह न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है.जनवरी में ठंड की सेकेंड वेव में पटना का पारा 6 डिग्री से नीचे आ सकता है.

बिहार में ठंड का कई रिकॉर्ड टूट रहा है. 2003 के बाद 2022 में इस तरह का ठंड का प्रकोप हुआ है.गया में पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया है.राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में 2003 की तरह ठंड बढ़ती हुई दिख रही है. जनवरी में 2023 की ठंड कई साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, क्योंकि इस बार बारिश की संभावना नहीं बन रही है.अनुमान लगाया जा रहा है कि गया में पारा 1.5 डिग्री से कम हो सकता है. पटना में 4 से 5 डिग्री तक ठंड पड़ सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.