सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मानसून की बारिश आफत बनकर कहर ढा रहा है.बिहार के 10 जिलों में आज वज्रपात से 16 लोगों की मौत होने की खबर है.कल भी 8 लोगों की मौत हो गई थी.जानकारी के अनुसार पूर्णिया में 3, पटना में 1, सहरसा में 1, बेगूसराय में 2, पूर्वी चंपारण में 1, मधेपुरा में 1, दरभंगा में 1, गया में 4 और बांका में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के असाढी गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी.
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकतर जगहों पर ठनका और भारी बारिश के आसार है. बिहार आपदा विभाग की ओर से राज्य के 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. आपदा विभाग ने सभी 9 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया है.आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. नेपाल के तराई इलाके और नेपाल से सटे उत्तर बिहार के जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया गया है.
Comments are closed.