सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से 16 प्रवासी मजदूर साइकिल से बेगूसराय के बलिया प्रखंड पहुंचे, जहां सभी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है । बंगाल से लौटे मजदूरों ने कहा कि सभी लोग मार्च के प्रथम सप्ताह में मिदनापुर गए थे वह कोल्ड स्टोरेज में काम शुरू भी किया था लेकिन कुछ दिन के बाद लॉक डॉउन हो जाने की वजह से कम बंद हो गया।
इतने दिनों तक किसी तरह खाने पीने का इंतजाम किया था लेकिन जब ज्यादा दिक्कत हुई तो सभी मजदूर साइकिल से घर जाने का निश्चय किया और कोलकाता से साइकिल से निकला और सोमवार की शाम बलिया ब्लॉक पहुंच गए। एक और सरकार सभी प्रवासी मजदूरों को लाने की बात कह रही है लेकिन इसके बावजूद प्रवासी मजदूरों का अपने साधन से जान जोखिम में डालकर घर लौटने का सिलसिला जारी हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.