राजद की बैठक में नहीं पहुंचे थे 15 विधायक, महागठबंधन की बैठक से कांग्रेस भी रही दूर
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने के बाद इस राजनीतिक खेमे के अंदरखाने कलह तेज हो गयी है। हार का ठीकरा तेजस्वी के सर फूट रहा है। कई नेताओं के बयान सामने आये हैं जिसने तेजस्वी के सर हार का ठीकरा फोड़ा है। हांलाकि राजद ने तेजस्वी यादव का बचाव किया है और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है लेकिन राजद के अंदरखाने सबकुछ कितना ठीक है यह कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि अब खबर यह आ रही है आज राजद की विधानमंडल दल की बैठक से 15 विधायक गायब रहे। बैठक से दूरी बनाने वाले विधायकों में पार्टी के कई कद्दावर नेता हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चंद्रिका राय और अब्दुल बारी सिद्धकी जैसे नेता भी नहीं पहुंचे थे।
दूसरी तरफ आज हीं महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई लेकिन कांग्रेस ने इस बैठक से दूरी बना ली। महागठबंधन की इस बैठक में कोई कांग्रेसी नेता नहीं पहुंचा था। जाहिर है तेजस्वी यादव के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं क्योंकि न सिर्फ कांगं्रेस के नेता उनके सर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं बल्कि उनकी अपनी पार्टी में भी सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा। .
बैठक में नहीं शामिल होने वालों में अब्दुल बारी सिद्दिकी, चंद्रिका राय, मुनेश्वर चैधरी, सनोज यादव, अनिल यादव समेत 15 से अधिक विधायक हैं. वहीं आरजेडी ने तेजस्वी यादव को लोकसभा चुनावों में हार का जिम्मेदार नहीं माना है और 2020 का चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ने की बात कही है. लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने तेजस्वी यादव को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के कदवा से विधायक शकील अहमद खान ने महागठबंधन की हार के लिए तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
Comments are closed.