City Post Live
NEWS 24x7

15 अगस्त : नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा, कहा- कायम रहेगा कानून का राज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज 72वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित किया.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान में झंडा फहराया. स्वतन्त्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 बजे झंडोतोलन करने के बाद लोगों को संबोधित किया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून का राज आगे भी कायम रहेगा.मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड को एक दुखद घटना बताते हुए कहा कि कुछ लोग नहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.लेकिन उनका मंसूबा सफल नहीं होगा. हर कीमत पर कानून का राज कायम रहेगा. सरकार संवेदनशील है और किसी को छोड़ने वाली नहीं है.मुख्यमंत्री ने शराबबंदी, दहेज़ प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन जैसे अपने सामाजिक सुधार कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे जीवन में आमूल बदलाव आया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गावं गावं में विकास की योअजनाएं पहलीबार बिहार पहुंची है. समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए न्याय के साथ विकास की यात्रा राज्य तय कर रहा है.मुख्यमंत्री ने दलितों- पिछड़ों के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कामों को गिनाते हुए कहा कि सबके लिए काम हो रहा है. किसानों, छात्रों के लिए हर स्तर पर सरकार काम कर रही है.

गांधी मैदान में झंडोतोलन से पहले मुख्यमंत्री ने शहीद कारगिल स्मृति स्थल पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.गांधी मैदान में निकली गई झांकियां देखने लायक थीं. हर विभाग की अपनी अपनी झाकी और अपना संदेश. पूरे गांधी मैदान की सीसीटीवी से मोनीटरिंग हो रही है. गांधी मैदान के सभी गेट पर सुरक्षा चाक चौबंद है. आज पुरे दिन लोग गांधी मैदान घुमने आयेगें.

गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के विशेष इंतजाम किए गए थे. सुबह 7 बजे से लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया था. डाक बंगला चौराहा से चिल्ड्रेन पार्क, न्यू डाक बंगला से SP वर्मा रोड तक और कोतवाली से पुलिस लाइन तक की सड़कों पर आम लोगों का प्रवेश वर्जित था.लेकिन झंदोतोलन के बाद सबकुछ सामान्य हो गया.

सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम  8.52 में नीतीश गांधी मैदान पहुंचें तो  डीजीपी, एवं सब एरिया कमांडर दानापुर करेंगे सीएम का स्वागत किया.8.54 मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी लिया .8.55 मुख्यमंत्री परेड का निरीक्षण किया .9 बजे झंडोतोलन करने के बाद मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को संबोधित किया. 9.24 मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद झांकी का प्रदर्शन शुरू हुआ. प्रदर्शन समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान से महा दलित तोले में महादलित बस्ती में आयोजित स्वतन्त्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.