सिटी पोस्ट लाइव : अगर बिहार सरकार के आंकड़ों पर भरोसा करें तो बिहार में अगले एक सप्ताह में कोरोना पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा.जिस बिहार में एक महीना पहले एक दिन में 15 नए मामले सामने आ रहे थे अब डेढ़ हजार से भी नीचे संक्रमितों की संख्या पहुँच गई है. बिहार में कोरोना वायरस से रिकवरी का ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रहा है. 28 मई की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना से रिकवरी का ग्रोथ रेट 96.29 प्रतिशत है. जो 27 मई की तुलना में 0.53 प्रतिशत अधिक है. अब तक 6 लाख 78 हजार 36 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना टेस्ट के लिए पिछले 24 घंटे में 82468 लोगों के सैम्पल कलेक्ट किए गए थे. इसमें कुल 1491 नए पॉजिटिव केस मिले. पिछले 2 दिनों में एक्टिव केसों में भी काफी कमी आई है. 27 मई को एक्टिव केसों की संख्या 24809 थी. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 21084 हो गई है. नए पॉजिटिव केस के मिलने का सिलसिला लगातार राज्य के सभी जिलों में बना हुआ है. पटना में अब भी सबसे अधिक 196 नए केस मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 110 केस समस्तीपुर जिले में मिले हैं.
शनिवार को कुल 43059 लोगों को पहले चरण का टिका लगा. अब तक राज्य में 1 करोड़ 3 लाख 38 हजार 837 लोगों को पहले चरण की वैक्सीन दी जा चुकी है. जबकि, 7785 लोगों को आज दूसरे चरण का वैक्सीन दिया गया. अब तक बिहार में कुल 19 लाख 76 हजार 78 लोगों को दूसरे चरण की वैक्सीन दे दी गई है.
Comments are closed.