सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना की स्पीड लगातार तेज हो रही है। आज फिर 1432 मरीज मिले हैं। पटना, नालंदा और बेगूसराय जिलों में संक्रमण का भयंकर विस्फोट हुआ है। नये मरीजों के मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18 हजार 853 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी की गई है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 9 और लोगों की मौत हो गई.
इसके साथ ही बिहार में अब तक 134 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. फिलहाल सूबे में मरने वालों का औसत 0.76ः है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.
Comments are closed.