बिहार को 14000 करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी ने दी तीन महासेतू और फोरलेन की सौगात
सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी ने बिहार को 14000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने बिहार की तीन महासेतु समेत कई सड़कें और फोर लेन रोड का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। पीएम गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु के समानांतर और फुलौत के फोर लेन पुल का शिलान्यास किया है। 4 सड़कों की भी सौगात बिहार को मिली है।जिसमें आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर शामिल है।
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को इन सौगातों के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर जिला को जो दो बड़ी सौगात दी हैं उनमें विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल के साथ बिहपुर से बीरपुर मिसिंग लिंक के तहत एनएच-106 और पुल निर्माण कार्य शामिल है। भागलपुर में 1116.72 करोड़ की लागत से बनने वाले विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और 1478.40 करोड़ के लागत से बनने वाले बिहपुर से बीरपुर मिसिंग लेक के तहत एनएच-106 के सड़क और पुल निर्माण कार्य का सीधा फायदा भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को भी मिलेगा।
पीएम मोदी ने पूर्णिया को भी बड़ी सौगात दी है। पीएम ने जिला के एनएच-131ए का शिलान्यास किया है। 2300 करोड़ की लागत से 49 किलोमीटर लंबी एनएच-131ए के बनने से पूर्णिया, कटिहार से झारखंड और बंगाल की दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी सड़क बख्तियारपुर-रजौली खंड, 2288 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया चार लेन सड़क, 1149.55 करोड़ की लागत से एनएच-31 के 47.23 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण, 13.5 करोड़ की लागत से एनएच-131जी के पटना रिंग रोड परियोजना में 39 किमी लंबी रामनगर-कन्हौली सड़क का 6 लेन चौड़ीकरण जैसे काम भी शामिल हैं।
Comments are closed.