City Post Live
NEWS 24x7

पटना में 14 विदेशी नागरिकों ने कोरोना जांच कराने से किया इंकार, मस्जिद में थे छिपे

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना में 14 विदेशी नागरिकों ने जांच कराने से किया इंकार, मस्जिद में थे छिपे

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार कोरोना मरीजों के बढ़ते मामले ने सरकार की नींद हराम कर दी है. उससे कहीं ज्यादा मुसीबत निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए जमातियों ने बढ़ा रखी है. इन जमातियों से लगातार केंद्र और राज्य सरकारें खुद को सामने लाकर जांच करवाने का आग्रह कर रही है. लेकिन ये लोग पुलिस प्रशासन से छिपती फिर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां 14 विदेशी नागरिकों ने अपनी जांच कराने से मना कर दिया.

जानकारी अनुसार ये विदेशी नागरिक नेपाल के रहने वाले हैं जो पटना के एक मस्जिद में छिपे थे. पटना सिटी के अजीमाबाद कॉलोनी स्थित मस्जिद में इनके छिपे होने की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया. डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और चिकित्सा दल मस्जिद पहुंचा लेकिन वहां छिपे सभी विदेशियों ने कोरोना टेस्ट कराने से इंकार कर दिया और खुद को फीट बताने लगे, लेकिन प्रशासन ने दबाव बनाकर सभी को टेस्ट करवाया. पूछताछ में कई ने स्वीकार किया है कि वह दिल्ली से आए है. लेकिन वह लोग तबलीगी जमात में शामिल नहीं हुए है.

गौरतलब है कि एक साथ 14 विदेशी नागरिकों के पटना में मिलने से हड़कंप मच गया है. मस्जिद में शरण लेकर छिपे इन नेपाली नागरिकों के बारे में इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सभी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए थे या फिर वह किसी और कारण से दिल्ली से पटना आकर रह रहे थे. जाहिर है तबलीगी जमात को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है. इस जामत में शामिल होने वाले लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. लेकिन ये लोग छिपते फिर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.