13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में बंद से औरंगाबाद, आरा,सीवान समेत कई जिलों में आवागमन ठप
सिटी पोस्ट लाइव- आज सुबह से ही लोग भारत बंद को लेकर अपने -अपने कामों को निपटाने का प्रयास पहले से ही करने लगे थें. उन्हें पता था कि फिर बंद समर्थकों के बीच काम करना मुश्किल हो जाएगा. लोगों का अंदेशा भी बिलकुल सही निकला .सुबह से ही 13 पॉइंट रोस्टर का विरोध होना शुरू हो गया है .बंद समर्थकों का हुजूम सड़कों पर निकल गया है. इसका खासा असर बिहार राज्य में भी देखा जा रहा है. बंद समर्थक सड़कों पर झंडा और बैनर लेकर निकल चुके हैं. उन्होंने बाजार एवं आवागमन को ठप कर दिया है. बंद समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. जगह -जगह ट्रेन को रोक दिया गया है.
इस बंद का असर बिहार के कई जिलों में साफ़ देखा जा रहा है. औरंगाबाद जिले में भी बंद का इसका असर देखा जा रहा है. वहाँ बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को लेकर सक्रिय हैं. सडक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है तथा टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बारे में औरंगाबाद जिले के राजद नेता एवं जिला पार्षद शंकर यादवेंदू का कहना है कि हमलोग 13 पॉइंट रोस्टर एवं इवीएम मशीन से चुनाव का कराने का विरोध करते हैं. बीजेपी का गरीब विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. इस दौरान बन्द समर्थकों ने स्वर्ण आरक्षण को रद्द करने की भी मांग की. मुजफ्फरपुर और सीवान में भी 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के विरोध में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. ये भी दोनों जिलों में भारत बंद का असर है. लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. कई जगहों पर आगजनी और सड़क तक जाम कर दिये गये है.
आरा में बंद समर्थक आदसा कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद-पटना ट्रेन के परिचालन को बाधित किया. स्अेशन पर 10 आइसा कार्यकर्ता ट्रेन रोकने के दौरान हिरासत में लिए गए. जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस कारण पटना से रांची जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा. वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद स्टेशन गेट के निकट एनएच-83 को भी रोक कर आवागमन ठप कर दिया. नवादा में भीम आर्मी ने पटना-रांची एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन किया. इस कारण एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सद्भावना चौक को जाम कर देने के कारण गया, पटना व रांची का आवागमन ठप हो गया. अरवल में भी सड़क जाम और आगजनी जारी है. बांका के गांधी चौक पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया है. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय के बाद सुप्रीम कोर्ट भी इसपर फैसला सुना चुकी है. 13 पॉइंट रोस्टर को लागू कर दिया गया है. इस रोस्टर का विपक्ष की पार्टियां विरोध कर रही हैं.उनकी मांग है कि 200 पॉइंट रोस्टर को लागू किया जाय. बंद पार्टियों के नेताओं और समर्थकों का कहना है कि 13 पॉइंट रोस्टर को केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर रद्द करे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राजद ने इस मुद्दे पर घेरा है.
Comments are closed.