सिटी पोस्ट लाइव : युगांडा (Uganda) के मूसा हसह्या कसेरा दुनिया भर में चर्चा में बने हुए हैं.अपने 12 पत्नियों ,102 बच्चों और 578 पोते-पोतियों की वजह से वो चर्चा में हैं.उनका परिवार इतना बड़ा है कि वो अपने बच्चों के नाम तक याद नहीं रख पाते हैं.पूर्वी युगांडा के बुटालेजा जिला के गांव बुगासिया के रहने वाले मूसा के मुताबिक पहले तो उन्हें यह सबकुछ मजाक सा लगता था लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि वह बहुत बड़ी परेशानी में हैं. उनकी दो पत्नियों ने सिर्फ इसलिए उन्हें छोड़ दिया क्योंकि उनकी खाना-पीना, कपड़े और शिक्षा की जरूरतों को वो पूरा नहीं कर पा रहे थे.
हसह्या की पत्नियां गर्भनिरोधक प्रयोग कर रही हैं ताकि परिवार बढ़ने न पाए. मूसा ने कहा कि पत्नियां तो गर्भनिरोधक प्रयोग कर रही हैं लेकिन उन्हें इसे यूज करना अच्छा नहीं लगता है. हसह्या जिस गांव में रहते हैं, वहां के प्रशासन को भी अब इस परिवार को संसाधन मुहैया कराने में मुश्किलें आने लगी हैं. हसह्या के बच्चे एक बड़े से टूटे-फूटे मकान में रहते हैं. इस घर की छत गिरने की कगार पर है, लोहे की नालियों में जंग लगी है और आसपास करीब दो दर्जन घास-फूस की झोपड़ियां हैं. मूसा की पहली शादी सन् 1972 में हुई थी और पूरे रीति-रिवाजों के साथ उनकी शादी हुई. उस समय उनकी और पत्नी की उम्र 17 साल थी.
हसह्या के 102 बच्चों की उम्र 10 से 50 साल तक के बीच है. जबकि उनकी सबसे छोटी पत्नी की उम्र 35 साल है. हसह्या को सिर्फ अपने पहले और आखिरी बच्चे का नाम याद है. बाकी बच्चों को बुलाने के लिए वह नोटबुक में लिखे नामों का सहारा लेते हैं. बच्चों की मां उन्हे पहचानने में हसह्या की मदद करती हैं. परिवार में अगर कोई झगड़ा होता है तो उसे सुलझाने के लिए हर महीने मीटिंग होती है.
Comments are closed.