बिहार में वज्रपात से 12 लोगों की मौत, 4-4 लाख रुपये मुआवजा का किया एलान.
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार की सुबह सात बजे प्रदेश में आई आंधी-तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है.इस आंधी तूफ़ान ,बारिश और दौरान वज्रपात से अलग-अलग जिलों में 12 लोगों की मौत हो गई. सीएम नीतीश कुमार ने इनलोगों की हुई मौत पर गहरा शोक जताया है.वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि दिये जाने का एलान किया है.मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही इस आंधी-तूफ़ान और बारिश की चेतावनी दी थी.इस चेतावनी को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और 12 लोगों की बज्रपात से जान चली गई.
अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. वहीं उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये है.गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह सात बजे तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश शुरू हुई.कई जगहों पर बज्रपात हुए.दिन में ही आधे घंटे के लिए अँधेरा छा गया.लोगों ने प्रलय का अहसास किया.आधे घंटे में ही इस आंधी-तूफ़ान ,बारिश और बज्रपात ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले ली. गौरतलब है कि इसी सप्ताह बिहार में बज्रपात में एक साथ एक दर्जन लोगों की जान चली गई थी. लोग जिस झोपड़ी में छुपे हुए थे बारिश से बचने के लिए उसी के ऊपर बज्रपात हो गया.
गौरतलब है कि आज सुबह हुए वज्रपात की चपेट में आने से पटना में 3, जहानाबाद में 2, कटिहाल में 2, नालंदा में 1, गया में 1, जमुई में 1, शेखपुरा में 1 और अरवल में 1 लोगों की मौत हो गई.अभी भी इस तबाही से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.जान माल के नुकशान के साथ साथ किसानों को कितना नुकशान हुआ है, इसका भी आकलन किया जा रहा है.
Comments are closed.