सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के साथ ही सरकार ने ट्रेनों के परिचालन को सुचारूरूप से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है फिलहाल बिहार से 31 जोड़ी ट्रेनें चलेगीं. 22 जोड़ी ट्रेन ऐसी होंगी जो बिहार के अलग अलग स्टेशनों से खुलेंगी.नौ जोड़ी ट्रेन बिहार से गुजरेंगी. इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी हैं. ट्रेनों का परिचालन 1 जून से शुरू होना है. पटना जंक्शन से कुल पांच ट्रेनें खुलेंगी.
पटना से पटना मुंबई एक्सप्रेस, पटना अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस,पटना शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस,पटना से रांची और हावड़ा जनशताब्दी ट्रेने और दानापुर से -दानापुर बंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस दानापुर सिंकदराबाद एक्सप्रेस,टाटा दानापुर एक्सप्रेस,पटना हावाड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस,पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र जंक्शन से पटना लोकमान्य तिलक ट्रेन का परिचालन होगा.
Comments are closed.