City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज में 24 घंटे में 11 बच्चे कोरोना संक्रमित, 5 साल का बच्चा भी बीमार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना बेकाबू होने लगा है.अब हर रोज हजारों नए मामले सामने आने लगे हैं.खबर आ रही है कि गोपालगंज में कोरोना का खतरनाक बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी चपेट में लेने लगा है. पिछले 24 घंटे में 10 बच्चों समेत 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी मरीजों को जांच करने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की देर शाम जारी किए गए कोविड रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 211 तक पहुंच गयी है. हालांकि राहत की बात है कि किसी की हालत गंभीर नहीं है। वहीं 18 मरीज रिकवर हुए हैं.

मांझा के वार्ड छह में 14 साल का बच्चा, गोपालगंज शहर में 12 साल का बच्चा, हथुआ के सबैया में 16 साल का किशोर, भोरे के मोतीपुर में 16 साल का किशोर, इमिलिया में 12 साल का किशोर, हथुआ के बीके टोला में 10 साल का किशोर, 13 साल की किशोरी, 16 साल का किशोर, कुचायकोट के बंजरिया में 10 साल का किशोर, विजयीपुर में 5 साल की बच्ची, कुचायकोट के बलिवन सागर में 11 साल की बच्ची आदि संक्रमित हुए हैं.बच्चों में हो रहे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने चिंता जतायी है.

कोरोना के नोडल पदाधिकारी कैप्टन डॉ एसके झा के अनुसार कोरोना को लेकर हर रोज टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. हाल के दिनों में कोरोना के नये मरीज ग्रामीण इलाके में बढ़े हैं. शनिवार को भी शहरी क्षेत्र में दो से तीन मरीज मिले हैं, जबकि तीन दर्जन से अधिक मरीज ग्रामीण इलाके में मिले हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहना होगा. खतरनाक वायरस से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.