City Post Live
NEWS 24x7

उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रुटनी के लिए 29 मई से 12 जून तक कर सकते हैं आवेदन.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बोर्ड का 10 वीं का रिजल्ट तो आ गया है.लेकिन बहुत ऐसे छात्र हैं जो सफल नहीं हुए हैं.जिन छात्रों को अपने कॉपी के मूल्यांकन को लेकर कोई शिकायत है, वो पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.  रिजल्ट या किसी विषय में अंक को लेकर यदि किसी छात्र-छात्राओं को किसी तरह  की आशंका है तो इसे लेकर बोर्ड ने उन्हें  उत्तरपुस्तिकाओं  के स्क्रूटनी का अवसर देता है.

बिहार  बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी यदि अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी हेतु समिति की वेबसाइट पर दिनांक 29.05.2020 से 12.06.2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार  बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने कहा है कि स्क्रूटिनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों  को   प्रति विषय 70/- रुपए का शुल्क देना होगा. इच्छुक परीक्षार्थी स्क्रूटिनी हेतु आवेदन समिति के वेबसाइट http://biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते है.गौरतलब है कि बोर्ड ने इंटर की कापियों के मूल्यांकन के लिए भी आवेदन देने की तारीख 5 जून तक बढ़ा दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.