डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में 1000रु जल्द भेज दिए जाएंगे: मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि सहायता एप्प के माध्यम से दो लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक निबंधित हो चुके है, इन सभी को कल शाम तक डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि भेज देनी थी, लेकिन कुछ बैंक खाताधारी राज्य के है,वहीं कुछ लोग बाहर के है, इस कारण थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन जल्द ही सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर आर्थिक सहायता राशि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को रांची स्थित झारखंड मंत्रालय के बाजार एप्प को लांच करने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सहायता एप्प को डाउनलोड करने में जो दिक्कतें आ रही थी,उस कठिनाई को भी दूर कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार के आदेशों का पूरी तरह से अनुपालन हो रहा है, सोशल डिस्टेसिंग को कैसे बनाये रखा जाए, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी सहायता पहुंचायी जा रही है। इसी को लेकर आज झारखंड बाजार एप्प को लांच किया गया है। इस एप्प से दुकानदारों और ग्राहकों को बड़ी मदद मिलेगी, वहीं उनके लिए ई-पास भी निर्गत किये जा सकेंगे। ग्राहकों को शहरी निकायों के आसपास राशन, दूध, दवाई की दुकान मिल सके, इसकी जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से मिल सकेगी। वहीं जो दुकानदान होम डिलिवरी के लिए सक्षम होंगे, वह भी सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए भी होम डिलिवरी करने वाले कर्मियों के लिए पास जारी किये जा सकेंगे। इसका उद्देश्य यह है कि लॉकडाउन में लोग कम से कम घर से बाहर निकले और जरूरत पंड़े,तो अपने घर के पास के दुकान में ही जाएं। मुख्यमंत्री ने लोगों से इस अपील का सही उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेसिंग है, यह एप्प इस काम में काफी मददगार साबित होगा। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव और कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता तथा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.