City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड : दर्दनाक सड़क हादसे में गई 10 लोगों की जान, हाईवे पर कार के उड़े परखच्चे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड : दर्दनाक सड़क हादसे में गई 10 लोगों की जान, हाईवे पर कार के उड़े परखच्चे

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार की सुबह झारखंड के रामगढ़ के लिए हादसों की सुबह साबित हुई. भीषण सड़क हादसे में यहां दस लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा ट्रक और कार की टक्कर की वजह से हुआ जिसमें 10 लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी है.  हादसे में मरने वाले लोग बिहार के भोजपुर और बक्सर के बताये जा रहे हैं. हादसा सुबह तड़के चार बजे कुजू ओपी क्षेत्र में बिरसा चौक के पास एनएच-33 पर हुआ.

जानकारी के मुताबिक इनोवा कार आरा से हजारीबाग के रास्ते रांची की तरफ आ रही थी. इसी दौरान रांची से हजारीबाग जा रहे ट्रक से उसकी सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा में सवार 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी शवों के देखकर दंग रह गई. मरने वालों में महिला, पुरूष समेत बच्चे भी शामिल हैं. टक्कर इतनी तेज थी कि कई शव कार में बुरी तरह से फंस गये थे जिन्हें बाद में दो क्रेनों की मदद से निकाला गया.

 पुलिस के मुताबिक सभी लोग आरा से मुंडन करवा कर वापस रांची लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक कार से शराब की बोतल भी बरामद हुई है ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर शऱाब पीने के बाद गाड़ी चला रहा था और उसने लेन से रांग साइड जाकर ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर समेत सभी दस लोगों की मौत हो गई.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.