City Post Live
NEWS 24x7

आज के बाद पूर्व MLC हो जायेंगे 10 नेता, विधान परिषद में BJP का होगा सबसे ज्यादा स्ट्रेंथ.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद के 10 सदस्य आज से भूतपूर्व हो गए हैं.राज्यपाल कोटे से मनोनीत हुए 10 विधान पार्षदों का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है.ये सभी जेडीयू के एमएलसी हैं. उनके रिटायर होते ही बिहार विधान परिषद में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन जायेगी. बिहार विधान परिषद की 12 सीटें राज्यपाल कोटे से मनोनयन से भरी जाती है. राज्यपाल उन्हीं लोगों को विधान पार्षद बनाने की सिफारिश करते हैं जो सूची राज्य सरकार उन्हें भेन्ज्ती है.2014 में नीतीश कुमार ने ऐसे 12 MLC का मनोनयन कराया था. उनमें से 2 पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. बाकी बचे 10 विधान पार्षदों का कार्यकाल आज यानि 23 जून को समाप्त हो जायेगा.

राज्यपाल कोटे से मनोनीत हुए दिन 10 जिन विधान पार्षदों का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है उनके नाम राम लखन राम रमण, विजय कुमार मिश्रा, राणा गंगेेश्वर सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, शिव प्रसन्न यादव, संजय कुमार सिंह, रामवचन राय, ललन कुमार सर्राफ, रणवीर नंदन और रामचंद्र भारती है.

2014 में मनोनीत सभी 12 सदस्य JDU के थे. इनमें से एक राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद बन गये. 2014 में मनोनीत हुए नरेंद्र सिंह की सदस्यता रद्द हो गयी थी. उनकी जगह बाद में लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस को एमएलसी बनाया गया. बाद में वे भी लोकसभा में चले गए. लिहाजा राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 विधान पार्षद का ही कार्यकाल बचा था जो आज समाप्त हो जायेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.