सिटी पोस्ट LIVE – विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा आगामी 11 अप्रैल को रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यकर्ता जोर शोर से इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। शोभा यात्रा का शुभारंभ राम मंदिर के प्रथम शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल द्वारा श्रम कल्याण केंद्र मैदान से भगवान राम की पूजा अर्चना के बाद की जाएगी। शोभा यात्रा का समापन बाबा मणिराम अखाड़ा पर राम मंदिर में आरती के बाद होगा। कोरोना के कारण दो साल के प्रतिबन्ध के बाद इस बार शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक अपार भीड़ उमड़ने की संभावना जता रहे हैं। वीएचपी दक्षिण बिहार के प्रांत सह प्रशासनिक प्रमुख राम बहादुर सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जनमानस को यह संदेश देना चाहती है कि चिर प्रतिक्षित भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में प्रारंभ होने के बाद यह प्रथम रामोत्सव का कार्यक्रम पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। विराट शोभायात्रा का आयोजन सोमवार को किया गया है। बजरंग दल के विभाग संयोजक गौरव जी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को मानने वाले एवं उनसे श्रद्धा भाव रखने वाले चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय के हो कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन समाज को यह संदेश देना चाहता है कि भातृप्रेम, माता पिता और गुरु की आज्ञा का पालन विपरीत परिस्थितियों में भी करने का दृढ़ संकल्प जनहित में सत्ता सुख का त्याग राक्षसी प्रवृत्तियों के नाश के लिए किए जाने वाले सार्थक प्रयास समाज में सद्भाव की स्थापना, गृद्ध जटायु, शबरी प्रकरण, निषाद राज के लिए भातृप्रेम द्वारा समभाव और भगवान श्री राम का आदर्श समाज मे स्थापित करने के लिए यह आयोजन है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परशुराम जी, व्यवस्था सह प्रमुख धीरज जी, धर्म प्रसार के प्रांत सह प्रमुख जयराम जी, बजरंग दल के विभाग संयोजक गौरव जी, जिला संयोजक कुंदन जी, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री सुबोध जी, जिला सह मंत्री धर्मवीर जी, देवेंद्र सिंह, राजेश जी, धर्म प्रसार के नवीन जी, विनोद जी, मुन्ना जी, बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख रोहित जी, नगर संयोजक विक्की जी, त्रिलोकी जी, राजवीर जी, दीपक जी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.