शिवहर सीट से तेजप्रताप के प्रत्याशी अंगेश सिंह का नामांकन हुआ रद्द
सिटी पोस्ट लाइव– बिहार में राजद के लिए एक अच्छी खबर है. राजद से विद्रोह की राह पर चलते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने लालू -राबड़ी मोर्चा के तहत शिवहर लोकसभा से जो उम्मीदवार खड़ा किया था उसका नामांकन रद्द हो गया है . इस लोकसभा सीट से उन्होंने अंगेश सिह को अपना प्रत्याशी बनाया था. यह झटका चुनाव आयोग ने दिया है.
तेजप्रताप ने पार्टी से बगावत करते हुए अंगेश को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसके बाद अंगेश ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया था. तेजप्रताप यादव न केवल अंगेश के नामांकन में शामिल हुए थे, बल्कि उनके लिए उन्होंने प्रचार भी किया था. जानकारी के मुताबिक, अंगेश का नामांकन दस्तावेज में कमी के कारण रद्द हुआ है. इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.
शिवहर सीट से आरजेडी ने सैयद फैसल अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आरजेडी के नेता अंगेश कुमार सिंह पार्टी की ओर से टिकट न मिलने पर बागी हो गए थे और शिवहर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. अंगेश सिंह ने दावा किया था कि वह लालू-राबड़ी मोर्चा के झंडे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने जिन दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, उनमें शिवहर के अंगेश कुमार सिंह का भी नाम था.
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की मांग ठुकरा दी थी और शिवहर से उस प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया, जिसके लिए वह टिकट मांग रहे थे. बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी ने शिवहर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी ने सैयद फैसल अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था जिसमे लालू के सभी परिवार शामिल हुए थें. यहाँ तक कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी पहुंचे थें और और उनके पाँव छू कर आशीर्वाद लिया था. इसके बाद यह कयास लगने लगे थें कि शायद तेजप्रताप यादव अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे. लेकिन तेजप्रताप ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर सभी के कयासों पर पानी फेर दिया.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.