शिक्षा को लेकर HC ने लगाई बिहार सरकार को लगा दी है जमकर फटकार
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ रालोसपा सुप्रीमो ,केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं वहीं दूसरी तरफ हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी और एक मिडिल स्कूल के अपग्रेडेशन के मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगा दिया है. राज्य सरकार के सुस्त रवैये पर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि शिक्षा के नाम पर क्यों मजाक बना रखा है? सरकार स्कूलों को बंद ही क्यों नहीं कर देती? हाई स्कूल में शिक्षकों के बिना बच्चे पढ़ने कहां जाएंगे? कोर्ट ने इस मामले पर सरकार से जवाब भी तलब किया है. अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिस दिन फटकार लगाईं ,उसी दिन उपेन्द्र कुशवाहा ने मोतिहारी में अपनी पार्टी के चिंतन शिविर में जमकर शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया था. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था नीतीश कुमार ने चौपट कर दिया है. योग्य शिक्षकों के हवाले सारे स्कूल हैं. जो योग्य शिक्षक हैं, उन्हें रसोइया और ठेकेदार बना दिया है. शिक्षक पढ़ाई की जगह खिचडी बना रहे हैं और बिल्डिंग बना रहे हैं.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को जितना चौपट नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. कुशवाहा ने कहा कि जब उन्होंने चौपट शिक्षा व्यवस्था पर बोलना शुरू किया तो नीतीश कुमार ने उन्हें नीच व्यक्ति तक कह दिया.गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा में सुधार से सम्बंधित अपनी 25 मांगों को लेकर लगातार मुहीम चला रहे हैं.
अब पटना हाईकोर्ट द्वारा शिक्षा व्यवस्था को चौपट बता दिए जाने और उसको लेकर किये गए तल्ख़ टिपण्णी को लेकर बिहार की राजनीति एकबार फिर से गरमा गई है. अब उपेन्द्र कुशवाहा को और भी ज्यादा बल मिल गया है. अब उपेन्द्र कुशवाहा हाईकोर्ट की टिपण्णी को आधार बनाकर नीतीश कुमार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमला और तेज कर देगें.
Comments are closed.