City Post Live
NEWS 24x7

भोपाल : दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी, साध्वी प्रज्ञा को उतार सकती है मैदान में

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भोपाल : दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी, साध्वी प्रज्ञा को उतार सकती है मैदान में

सिटी पोस्ट लाइव – एक बार फिर से बीजेपी भगवा रंग के सहारे चुनाव जीतने की तैयारी में है. मध्य प्रदेश में भाजपा भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह के खिलाफ अपना प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को बना सकती है . साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी के भोपाल कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की . इस मुलाक़ात के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है. माना जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साध्वी प्रज्ञा का नाम आगे बढ़ाया है जो मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की जांच से गुजर चुकी हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस ने यहां से वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

उधर प्रदेश की बाकी बची सीटों पर बीजेपी बुधवार को प्रत्याशी घोषित कर सकती है. भोपाल, इंदौर, विदिशा, सागर और गुना सीटों पर बीजेपी अभी भी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधवार शाम तक प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने भी कहा कि प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर आज प्रत्याशियों के नाम घोषित होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी बाकी बची सीटों पर बारीकी से प्रत्याशी चयन का अध्ययन कर रही है. जीतने वाले प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही 29 सीटों पर होगा चुनाव होगा. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही मध्य प्रदेश में चुनाव की कमान संभालेंगे. नेताओं की रैली की जगह भी तय करने का जिम्मा शिवराज को होगा. इसके अलावा संगठन महामंत्री रामलाल मॉनिटरिंग करेंगे. मालूम हो कि मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी और वहाँ कांग्रेस की सरकार बनी है. विधान सभा में हार के बाद से ही तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व पर कई सवाल पार्टी के अन्दर से उठने लगे थें.लेकिन फिर से उनके हाथ में चुनाव के कमान आने से फिलहाल इस अंदरूनी कलह पर विराम लग गया है.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.