City Post Live
NEWS 24x7

बैंकों में हड़ताल से लोग हुए परेशान, एटीएम भी पड़े हैं बंद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:बैंकों में हड़ताल से लोग हुए परेशान, एटीएम भी पड़े हैं बंद . पुरे देश के सरकारी बैंक के कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. आपको बता दिन कि वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है वहीँ इस हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी एक वजह यह भी है कि इस हड़ताल में सरकारी बैंक के साथ-साथ निजी बैंक भी शामिल है. जिसके असर पुरे देश समेत बिहार में भी दिख रहा है. हड़ताल के कारण एक तरफ लोग जहाँ परेशान हैं तो वही एटीएम पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. एटीएम बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.

 

वहीँ बैंक यूनियन ने अपनी मांग को जायज बताते हुए कहा कि इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन (आईबीए) ने उनके वेतन में महज 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है. बैंक यूनियन का कहना है कि बैंकों को जो नुकसान हो रहा है, उसका कारण एनपीए यानी बैड लोन है. इस नुकसान के लिए बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं हैं. पिछले दो-तीन साल से बैंक कर्मचारियों ने जन-धन, नोटबंदी, मुद्रा योजना और अटल पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं को सही ढंग से चलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ काफी बढ़ा है. ऐसे में हमारे सैलरी में सिर्फ 2 फीसदी के इजाफा का प्रस्‍ताव सही नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.