सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय के खोदावंदपुर गांव स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृत महिला की पहचान फफौत पंचायत के मटिहानी गांव स्थित वार्ड 20 निवासी दर्शन कुमार के 25 वर्षीया पत्नी कविता कुमारी के रुप में की गयी.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीषा हेल्थ केयर सेंटर खोदावंदपुर के संचालक नीतीश कुमार के द्वारा एक माह पूर्व ऑपरेशन करके महिला की प्रसव करवाया था और बच्चा भी स्वस्थ है.
उन्होंने बताया कि गत 7 मई को अचानक विवाहिता को उल्टी दस्त होने लगी. उसके बाद परिजनों के द्वारा पुनः उसी निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया.जहां मनीषा हेल्थ केयर के संचालक नीतीश कुमार के द्वारा इलाज करवाया गया, लेकिन स्थिति नाजुक देख उसने महिला को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया तथा अत्यंत गरीबी होने के कारण परिजनों ने उन्हें दूसरे अस्पताल नहीं ले जा सकें.इसी दौरान अचानक उसी निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला ने अपना दम तोड़ दी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
वहीं दूसरी ओर निजी क्लिनिक के संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि महिला पूर्व से बीमार चल रही थी.शरीर में ब्लड नहीं रहने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी है, हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की गहन छानबीन कर रही है. मृतका के परिजनों ने निजी क्लीनिक प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हो जाने का लगाय है. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गए. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने स्तर से सामाजिक समझौता करने में जुटे हैं.