बिहार :मारपीट मामले में पटना साहिब उम्मीदवार रविशंकर पर मामला दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव – लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लगभग सभी राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर होड़ मची हुई थी जो अभी तक जारी है. उसी से जुड़ा हुआ एक मामला है जिसमे अब स्थिति कोर्ट तक पहूँच गई है. मामला बीजेपी के शीर्ष स्तर के नेताओं से जुड़ा हुआ है.पटना की अदालत में केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सीट से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
मामला पटना एयरपोर्ट पर हुई मारपीट की घटना से जुड़ा है. दरअसल, 26 मार्च 2019 की दोपहर पटना एयरपोर्ट पर मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट उस वक्त हुई थी जब पटना साहिब से टिकट मिलने के बाद रविशंकर प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे थे.आपको बतादें कि पटना एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के समर्थकों के बीच पहले झड़प हुई थी जो बाद में मारपीट तक जा पहुंची थी.
इस मामले में संजीव कुमार नामक शख्स ने रविशंकर प्रसाद, बीजेपी विधायक नितिन नवीन, अरूण कुमार समेत बीजेपी के नौ नेताओं के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है. वादी ने बताया कि पुलिस द्वारा केस नहीं लेने के कारण मैंने कोर्ट में ही मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि पटना साहिब सीट से कांग्रेस की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा ताल ठोक रहे हैं .वहीं पटना साहिब सीट से बीजेपी से राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा चुनाव लड़ना चाहते थें . इसी बात को लेकर दोनों के समर्थकों के बीच पटना एयर पोर्ट पर झड़प हो गई थी.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.