अररिया : बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, ऑडियो वायरल
सिटी पोस्ट लाइव- देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने नेताओं के जुबानों पर कई प्रतिबन्ध लगा रखे हैं जिससे कोई शान्ति भंग करके या उन्माद फैलाकर इसका राजनीतिकरण न कर सके. लेकिन नेता मानने को तैयार नहीं हैं.ताजा मामला बिहार के अररिया का है जहां आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित शब्दों का प्रयोग और धार्मिक उन्माद करने जैसे ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑ़डियो के वायरल होने पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज हुआ है. उनपर शान्ति भंग करने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि इस मामले में अररिया सीओ सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिंह ने डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी और एसपी के आदेश पर नगर थाना में यह केस दर्ज कराया है. नगर थाना में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि यूट्यूब पर ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह का विवादित बयान दिया गया है. यह ऑडियो आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी के मोबाइल से डीएम के मोबाइल पर भेजा गया है.
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि वायरल ऑडियो में धार्मिक उन्माद व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित शब्दों का प्रयोग हुआ है. वायरल ऑडियो की आवाज का सत्यापन कराया गया है. इसकी प्रति डीएम व एसपी को दी गई है. इस मामले में सीओ ने वायरल ऑडियो की सीडी, ऑडियो में आवाज के सत्यापन की कॉपी के साथ डीएम के आदेश की प्रति भी पुलिस को दी है. बता दें कि इस मामले में IPC की धारा 183,153(A),295(A),298,172(D) के साथ 125 RP एक्ट भी लगाया गया है.
मालूम हो कि बिहार में लोकसभा कि 40 सीटें हैं जिसमें पहले चरण का चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है. पहले चरण में औरंगाबाद ,नवादा ,जमुई और गया की लोकसभा सीटें थीं. वहाँ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी जिसे एक बहुत बड़ी सफलता चुनाव आयोग की मानी जा रही है क्योंकि ये सभी लोकसभा की सीटें उग्रवाद से प्रभावित थीं.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.