बिजली करेंट की चपेट में आकर तीन भैंस ने गंवाई अपनी जान

City Post Live - Desk

सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के बिहरा थाना के बिहरा गाँव निवासी लटुरन सिंह के लिए आज का दिन बेहद मनहूस और काला साबित हुआ ।अत्यंत गरीब परिवार के लटुरन सिंह मजदूरी और तीन भैंस का पालन कर के अपने परिवार की गाड़ी खींच रहे थे ।लेकिन आज दिन में खेत में चारा खाने जा रही ये तीनों भैंस एक बिजली के खम्भे से चिपक गयी ।खम्भे में बिजली का करेंट दौर रहा था जिसे ये बेजुवान जानवर नहीं समझ पाए ।एक झटके में तीनों भैंस छटपटा-छटपटा कर मर गयीं ।निश्चित तौर पर यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का एक और जिंदा इश्तेहार है ।


बिजली विभाग पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग को जाम कर दिया ।इस जाम की सूचना पर बिहरा थाना के एसएचओ सुमन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।लोगों को बड़ी मशक्कत से समझा–बुझाकर पुलिस ने पहले शांत किया और फिर जाम को हटवाने में कामयाबी पायी ।जाहिर तौर समाजिक कार्यकर्ताओं और थानाध्यक्ष के आश्वाशन के बाद यह जाम छूटा और लोगों ने राहत की सांस ली.पीड़ित परिवार को थानाध्यक्ष ने समझाते हुए कहा कि सड़क जाम समस्या का हल नही है ।मुआवजा कानूनी प्रक्रिया के बाद ही मिलता है ।इधर घटना की सूचना मिलते ही सत्तर कटैया की महिला बीडीओ श्वेता कृष्ण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर वे उच्चाधिकारियों से पत्राचार करेंगी और मुआवजे को लेकर जो सरकारी प्रावधान है,उसके लिए अपनी तरफ से हर सम्भव कोशिश करेगी ।सच में आज एक परिवार की दुनिया उजड़ गयी ।एक परिवार का पालक जानवर थे लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही ने उस पालक को लील लिया ।पीड़ित परिवार के घर मातमी सन्नाटा है ।घर के लोग इस कदर रो और विलाप कर रहे हैं,जैसे उन्होंनें अपना परिजन गंवाया हो ।


संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article