सिटी पोस्ट लाइव : फेसबुक (Facebook) पर एक प्रेमी जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल (Viral) क्या हुई, गांववालों ने घरवालों की सहमति से दोनों की शादी (Marriage) करा दी. बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले के राजगीर (Rajgir) थाना क्षेत्र के इस प्रेमी जोड़े की शादी का विडियो भी खूब वायरल हो रहा है.इस प्रेमी जोड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद शुरू में दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया लेकिन गांव के लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्ष राजी हो गए. उसके बाद यह शादी स्थानीय गढ़ महादेव मंदिर में गुरुवार को हुई.
प्रेमी युगल के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. फेसबुक पर दोनों की फोटो वायरल होने के बाद इस प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ. राजगीर थाना क्षेत्र के रजक टोला के रहनेवाले राजेंद्र चौधरी के बेटे अशोक कुमार और गुलजारबाग के रहनेवाले नगीना चौधरी की बेटी गुंजा कुमारी का विधिवत विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से संपन करा दिया गया. दोनों ही के माता-पिता ने दोनों को परिणय सूत्र में बांधने का फैसला ले लिया. आनन-फानन में गढ़ महादेव मंदिर में विवाह की व्यवस्था की गई. सादगीपूर्ण तरीके से समाज के लोगों के बीच दोनों का विवाह करा दिया गया.
हालांकि सिंदूरदान के वक्त लड़का थोड़ा नाराज दिखा और रोने लगा. मगर समाज के लोगों के समझाने बुझाने पर वह मान गया. विवाह में शामिल लोगों ने दोनों ही वर-वधू के सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं. इधर राजगीर में आज पूरे दिन प्रेमी युगल की यह शादी चर्चा का विषय बनी रही. लोग तरह-तरह की चर्चा करने के साथ कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के बाद भी शादी समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को नजरअंदाज किए जाने को लेकर कोरोना महामारी को आमंत्रण देने की बात कही.
Comments are closed.