City Post Live
NEWS 24x7

JDU की राज्‍य कार्यकारिणी में आरसीपी सिंह लगे साजिशों के आरोप

राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को संभाल नहीं सके. भाजपा से नजदीकियां बढ़ाने में लगे रहे .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :JDU की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह पर खूब चर्चा हुई.JDU के राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक के प्रस्ताव में भी आरसीपी सिंह का नाम खूब चर्चा में आया.प्रस्ताव में कहा गया कि भाजपा के षडयंत्र से 2020 में हमारी सीटें कम हो गयीं. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बारे में कहा गया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को संभाल नहीं सके. अपने कार्यकाल का अधिक इस्तेमाल भाजपा से नजदीकियां बढ़ाने में किया तथा पार्टी को धोखा दिया. ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी को विभिन्न स्तरों पर पूर्व के मूल स्वरूप में लाया गया है.

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले पार्टी प्रदेश कार्यालय में जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया कि महागठबंधन की सरकार युवा पीढ़ी की पढ़ाई और कमाई पर ध्यान देगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया.कहा गया कि भाजपा अनावश्यक रूप से समाज में तनाव और असहिष्णुता का माहौल बनाने में लगी थी. वह अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य कमजोर तबकों में भय पैदा कर उसका राजनीतिक लाभ लेने की साजिश कर रही थी, जिसे महागठबंधन की एकजुटता ने विफल कर दिया. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रस्ताव को पढ़ा.

संगठनात्मक चुनाव की चर्चा करते हुए यह प्रस्ताव लिया गया कि संगठन के चुनाव के लिए सघन सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है. इसमें सभी लोगों की सक्रिय. भागीदारी अपेक्षित है ताकि पंचायत स्तर तक हमारा संगठन सुदृढ़ .प्रस्ताव में यह कहा गया कि महागठबंधन की सरकार समाज के सभी वर्गों के व्यापक हित में काम करने को संकल्पित है. जाति आधारित जनगणना पर मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की गयी. प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि विशेष राज्य के दर्जा की हमारी मांग को भी नहीं माना गया. उल्टे जदयू के जनाधार को तोडऩे की साजिश में लगी रही भाजपा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.