नालंदा : फलों की मंडी में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा जिले में बीती रात भीषण आग लगने से 25 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं. इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि आग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी है. इस फल मंडी में व्यवसायी छठ पर्व में बेचने के लिए सभी प्रकार के फल लाये हुए थे. अगलगी की इस घटना में फल व्यवासियों के करीब 1 करोड़ से अधिक के फल जलकर राख हो गए. आग लगते ही पूरी मंडी परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आग की लपटें इतनी तेज और भयवाह थी कि स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.
दुकानदारों ने बताया कि फलमंडी में सभी दुकानदार छठ पर्व के लिए सेव, केला, नारंगी सहित अन्य मौसमी फल को बेचने के लिए लाए हुए थे. अचानक 1 बजे करीब पीछे की एक दुकान में आग लग गयी और देखते ही देखते करीब 20 से 25 दुकानों को आग ने अपने चपेट में ले लिए. आग ने किसी भी दुकानदार को संभलने का मौका नहीं दिया. बताया जाता है कि किसी ने रात्रि में गुड नाईट मच्छर अगरबत्ती जलाया था. उसी के वजह से पहले एक दुकान में आग लगी और आस पास दुकाने रहने के कारण सभी दुकानों को अपने चपेट में ले लिया.
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की 5 गाड़ियां मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन रात्रि होने के कारण अग्नि शमन दस्ता और व्यवसायियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जे पी अग्रवाल और सदर डीएसपी इमरान परवेज बाजार समिति पहुँचकर घटना की जानकारी ली.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.