City Post Live
NEWS 24x7

सुपौल में कन्‍हैया कुमार पर लगा मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सुपौल में कन्‍हैया कुमार पर लगा मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल (Supaul) में एक युवक ने जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ के पूर्व अध्‍यक्ष और सीपीआई नेता कन्‍हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर मारपीट का आरोप लगाया है. सुपौल के मल्लिक चौक के पास कन्हैया कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर का सिर फट गया, जबकि कन्हैया कुमार घायल हो गए.

आरोपों के मुताबिक, कन्हैया कुमार ने मल्लिक चौक की घटना के बाद कोसी प्रोजेक्ट के पास खड़े दुकानदार के साथ मारपीट की. एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक ने कन्हैया पर मोबाइल छिनने का आरोप लगाया. मारपीट की घटना के बाद सदर थाने पहुंचकर पीड़ित युवक ने कन्हैया कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

गौरतलब है कि इसके पहले बुधवार को ही झंझारपुर में कन्‍हैया के काफिले को काला झंडा दिखाया गया था. झंझारपुर के बाद कन्‍हैया कुमार सुपौल पहुंचे थे. गौरतलब है कि कन्हैया इन दिनों संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में राज्यव्यापी यात्रा पर हैं. इससे पहले एक फरवरी को सारण जिले में कन्हैया के काफिले पर हमला हुआ था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.