सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण की वजह से पिछले तीन महीने से स्कूल कॉलेज बंद हैं.लेकिन स्कूल फीस वसूली को लेकर अभिभावकों के ऊपर दबाव बना रहे हैं.हद तो ये है कि ऑनलाइन क्लास कराने के नाम पर स्कूल फीस तो वसूल ही रहे हैं साथ ही बस का भाडा भी वसूल रहे हैं.डेवलपमेंट फीस, लाईब्रेरी फीस भी जबरन वसूल रहे हैं.इसका विरोध करने पर स्कूल वाले अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं.एक ऐसा ही विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.जिसमे सकूल की प्रिसिपल से सवाल जबाब करती महिला अभिभावक का मोबाइल फोन छीन लिया गया.महिला अभिभावक का आरोप है कि उसके साथ बदसलूकी भी की गई.
विडियो में साफ़ दिख रहा है कि एक महिला अभिभावक फीस को लेकर स्कूल की महिला प्रिंसिपल से सवाल जबाब कर रही है.वह इस सवाल जबाब को मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड भी कर रही है.प्रिंसिपल स्कूल के एक कर्मचारी को बुलाकर विडियो रिकॉर्डिंग करने की शिकायत करती है.फिर स्कूल का कर्मचारी महिला अभिभावक के साथ उलझ जाता है. फिर दुसरे विडियो में महिला अभिभावक चीखती चिल्लाती और ये आरोप लगाती नजर आ रही है कि उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया है.उसके साथ स्कूल के कर्म्चारियोंने अभद्र व्यवहार किया है.
सिटी पोस्ट लाइव इस वायरल विडियो की सत्यता की पुष्टि तो नहीं करता लेकिन जो विडियो वायरल है,उसमे जो कुछ दिख रहा है, उसे आप्कोजरुर बतायेगा.ये विडियो पटना के एक निजी स्कूल बिशप स्कॉट स्कूल का बताया जा रहा है.इस विदेओमे यह साफ़ दिख रहा है कि महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है.जब हंगामा बढ़ गया तो स्कूल प्रबंधन के लोग महिला अभिभावक के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.