सिटी पोस्ट लाइव: शहाबुद्दीन का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है. इसी क्रम में आज हम पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. दरअसल, हम के प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने आज तेजप्रताप यादव के ओसामा से मिलने को लेकर तेजस्वी यादव पर तंजा कसा है. उन्होंने कहा कि, “आख़िर तेजस्वी यादव क्यों नहीं जा रहें हैं शहाबुद्दीन साहब के परिवार से मिलने। तेजस्वी ने क्या पाप किया है कि ओसामा से मुँह छुपा रहें हैं. साथ ही कहा कि, राजद नेता कितना भी डैमेज कंट्रोल कर लें उनकी हक़ीक़त दुनिया जान चुकी है.
बता दें कि, आज लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने आज सिवान जा कर ओसामा और उनके परिजनों से मुलाकात की. वे लालू परिवार के पहले सदस्य हैं जिन्होंने शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की है. इससे पहले भी राजद नेता रीतलाल यादव सिवान पहुंचे थे जिसके बाद डैमेज कंट्रोल से जुड़ी खबरें सामने आ रही थी. यह भी बता दें कि, जीतन राम मांझी ने शाहबुद्दीन की मौत के बाद सरकार से उनकी मौत को लेकर न्यायिक जांच की मांग की थी. वहीं, शहाबुद्दीन की मौत के बाद शहाबुद्दीन के समर्थकों और लालू परिवार के बीच मनमुटाव सुर्ख़ियों में था.
Comments are closed.