City Post Live
NEWS 24x7

थाने के बाहर धरने पर बैठे तेजप्रताप, कहा-‘हमसे रंगदारी बतियाता है थानेदार’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

थाने के बाहर धरने पर बैठे तेजप्रताप, कहा-‘हमसे रंगदारी बतियाता है थानेदार’

सिटी पोस्ट लाइवः तेजप्रताप यादव आज गुस्से में थे। पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों के दुख-दर्द जानने वाले तेजप्रताप यादव ने आज अपना जनता दरबार फुलवारी थाने के बाहर शिफ्ट कर लिया था। दरअसल किसी महिला की शिकायत पर जब तेजप्रताप यादव ने फुलवारी थाने के थानेदार को फोन लगाया तो थानेदार की कुछ बात तेजप्रताप यादव को नागवार गुजरी बाद में तेजप्रताप ने थानेदार पर बदतमीजी का भी आरोप लगाया। दरअसल मामला उनके जनता दरबार से जुड़ा था जहां एक महिला थानाध्यक्ष की शिकायत लेकर आई थी. महिला की शिकायत को सुनकर तेजप्रताप ने थानाध्यक्ष से बात की और फिर बदतमीजी का आरोप लगाया.तेजप्रताप इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने थाना प्रभारी को देख लेने की बात कही और बोले की वो पुलिस हो या फिर पब्लिक कानून सबके लिए बराबर है.

तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से कहा कि अब बिहार पुलिस के थानेदार रंगदारी बतियाने लगे हैं. दरअसल मामला उनके जनता दरबार से जुड़ा था जहां एक महिला थानाध्यक्ष की शिकायत लेकर आई थी. महिला की शिकायत को सुनकर तेजप्रताप ने थानाध्यक्ष से बात की और फिर बदतमीजी का आरोप लगाया.तेजप्रताप इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने थाना प्रभारी को देख लेने की बात कही और बोले की वो पुलिस हो या फिर पब्लिक कानून सबके लिए बराबर है. तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से कहा कि अब बिहार पुलिस के थानेदार रंगदारी बतियाने लगे हैं.

तेजप्रताप यादव के जनता दरबार में एक महिला शिकायत लेकर आई थी. इस सिलसिले में तेजप्रताप यादव ने थानाध्यक्ष से फोन पर बात की और बदतमीजी का आरोप लगाया. तेजप्रताप यादव ने इसके बाद अपने दफ्तर के बाहर लगे मंच से कहा कि थाना वाला का औकात क्या है, जो हमसे रंगदारी बतियाएगा और जनता से भी रंगदारी बतियाएगा. लालू जी के राज में सब सही रहता था, सब कांपता था लेकिन अब ऐसा नहीं. तेजप्रताप ने कहा कि हम जाकर थाना पर चढेंगे और केस करवाएंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.