सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवालों और मास्क नहीं पहनने वालों के साथ सख्ती से पेश आने की चेतावनी दे राखी है. सरकार ने कहा है कि जिस शौपिंग मॉल या काम्प्लेक्स या फिर दुकान में वगैर मास्क के लोग नजर आयेगें, उसे बंद करवा दिया जाएगा. लेकिन सरकार के कनून की धज्जियाँ उसके विधायक ही उड़ा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में उन्हीं की पार्टी के विधायक (JDU MLA Ravi Jyoti) रवि ज्योति इस महामारी से बेफिक्र नजर आ रहे हैं.
नालंदा के राजगीर विधानसभा क्षेत्र के मानपुर में राजगीर के विधायक रवि ज्योति ने हरगांवा में जेडीयू बूथ अध्यक्ष, सचिवों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान चुनावी बैठक की तैयारी में विधायक न तो खुद मास्क पहने हुए हैं और ना ही इस बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा था. घंटों चली इस बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगो कोरोना के भय से पूरी तरह मुक्त दिखे. नालंदा जिला की बात करें तो जिले में कोरोना से 235 लोग ग्रसित हो चुके हैं जबकि 55 लोगों को अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की जान भी जा चुकी है.
खास बात ये है कि बिहार सरकार भी सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क पहनने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने और करवाने का भी पुरजोर प्रयास कर रही है. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा भी लगातार सभी डीएम-एसपी को पत्र लिखकर आमजनों के बीच उसका कड़ाई से पालन करने और करवाने की हिदायत दिया जा रही है लेकिन सत्तारूढ़ दल के नेता ही कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.