नीतीश की मांग पर चिराग का रिएक्शन-‘बिहार को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। कल भुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने यह मांग रखी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इस सुझाव के साथ मैं हूं लेकिन एक तकनीकी दिक्कत है। योजना आयोग के समय विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का प्रावधान था लेकिन नीति आयोग के गठन के बाद प्रावधानों में बदलाव हुए हैं जिसकी वजह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना आसान नहीं है।
आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी यह मांग करती रही है और इसी मांग की वजह से एनडीए से अलग हुई थी। अगर नीतीश कुमार प्रावधानों में बदलाव कराने में सक्षम हैं तो उम्मीद है हम सफल हो पाएंगे।
Comments are closed.