City Post Live
NEWS 24x7

18 रुपये का शेयर 4 महीने में हो गया 1300 का, 10 हजार के निवेश पर 7.25 लाख रिटर्न!

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :एक दिवालिया हो चुकी फॉर्मा कंपनी के शेयर में पिछले 4 महीनों में 7000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. दरअसल, दिवालिया घोषित होने के बाद ऑर्किड फॉर्मा को एनसीएलटी (NCLT) के रेजॉल्यूशन प्लान के तहत धनुका लैब (Dhanuka Lab) ने खरीदा था. फॉर्मा स्टॉक Orchid Pharma ने रिटर्न देने के मामले में बिटक्वॉइन को भी पीछे छोड़ दिया है.

3 नवंबर 2020 को Orchid Pharma को स्टॉक एक्सचेंज में दोबारा सूचीबद्ध कराया गया था. इसके बाद कभी कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट नहीं आई. रीलिस्टिंग के समय 18 रुपये थी कंपनी के स्‍टॉक की कीमत.ऑर्किड फॉर्मा कंपनी की जब 3 नवंबर 2020 को दोबारा रीलिस्टिंग हुई तो उसके शेयर का भाव 18 रुपये था. ऑर्किड फॉर्मा कंपनी में धनुका लैब की हिस्सेदारी 98.04 फीसदी है. इसके अलावा दूसरे वित्तीय संस्थानों की हिस्सेदारी 1.19 फीसदी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.