सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा पुलिस के एक चौकीदार का अमानवीय चेहरा इस घटना के बाद सामने आया है, इसी कड़ी के तहत शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर पुलिस लाइन के समीप बाजितपुर गांव के चौकीदार गोरेलाल पासवान के द्वारा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को लाठी व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया है. वहीं, खलील मलिल चक गांव निवासी राहगीर सुनील कुमार देवा रास्ते से जा रहा थे. उसी दौरान महिला को पिटता देख युवक ने उसे छुड़ाया.
इसके बाद युवक ने इसकी सूचना शेखपुरा थाना अध्यक्ष विनोद राम को दिया. विनोद राम ने भी फोन पर आनाकानी करते हुए मामले से बचते दिखे. लेकिन, युवक ने हार नहीं मानी और अब इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दिया. लेकिन, घंटों बीत गए और अब तक ना ही चौकीदार पर कार्रवाई हो सकी है और ना ही घायल महिला को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया.
ऐसे में शेखपुरा पुलिस के चौकीदार का अमानवीय चेहरा सामने आया है. अब देखना यह लाजमी होगा कि वरीय अधिकारी इस मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं और क्या कार्रवाई हो पाती है, क्योंकि महिला बोलने में भी असमर्थ है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यह महिला कहां की है, यह भी पता नहीं चल पाया है. विक्षिप्त महिला कहा से आई है, कौन है, कुछ भी सही-सही बता पाने में असमर्थ है.
प्राप्त ग्रामीण सूत्रों ने बताया है कि महिला इधर-उधर घूम रही थी. तभी अचानक इसको भगाने के लिए चौकीदार ने रॉड से पीटना शुरू कर दिया. रॉड ऐसे में रक्षक ही अगर भक्षक बन जाय तो आम जनता का जीवन नरकीय होने में क्या समय लग जायेगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल, पत्रकारो के द्वारा पूछे जाने पर एसपी ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर किया और कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.