सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुजफ्फपुर जिले में 3 अन्य लोगों की जानें चली गयी है. बता दें कि, शराब पार्टी के बाद मुजफ्फरपुर जिले में 2 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन, कल शाम तक 3 अन्य लोगों की भी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, जिसके घर में शराब पार्टी दी गयी थी, उसकी भी मौत हो गयी है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप जैसा माहौल बना हुआ है.
बता दें कि, यह घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपौली का है. इस घटना को लेकर एसएसपी जयंतकांत का कहना है कि, FSL टीम की शुरुआती जांच में मिथाइल अल्कोहल होने की बात सामने आई है. जिस घर में पार्टी हो रही थी, उसे सील कर दिया गया है। मकान मालिक धीरेश की भी मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह (32 वर्ष), अवनीश सिंह (35 वर्ष), विपुल शाही (30 वर्ष), धीरेश सिंह (42 वर्ष) और विकास मित्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से FSL की टीम ने जांच के दौरान शराब की बोतलें और होमियोपैथी की दवाई बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसमें एक वार्ड सदस्य अमित भी है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग की टीमें आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि शराब में क्या मिलायी गयी थी.
बता दें कि, मुजफ्फरपुर जिले में एक पार्टी चल रही थी जहां शराब का भी इंतजाम किया गया था. इस दौरान शराब पीने के बाद 3 लोगों की तबियत ख़राब होने लगी. यह देख वहां मौजूद सभी लोग डर गए और चोरी-छिपे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, मृतकों की संख्या शाम तक बढ़कर 5 हो गयी. इस घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, पूरे गांव में इसी घटना को लेकर चर्चे हो रहे हैं.
Comments are closed.