सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन के बीच अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में खबर राजधानी से सामने आ रहा है जहां एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चली. यह घटना जिले के फतुहा फोरलेन पर भिखुआ गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार अपराधियों एक कार को ओवरटेक कर लिया.
इसके बाद एक युवक और कार चालक पट ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक की पहचान बैंककर्मी शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है.
वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कल ही लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक की थी. इसके साथ ही बढ़ रहे अपराध को लेकर सख्ती दिखाते हुए कई ज़रूरी आदेश दिए थे. वहीं, आज दिनदहाड़े युवक पर गोली चली. फिलहाल, अपराधी मौके से फरार हो चूका है. जिसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है.
Comments are closed.