पटना में 4 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर, 3 तस्कर भी हुए गिरफ्तार .
सिटी पोस्ट लाइव :पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पटना (Patna) पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा करनेवाले गैंग को धर दबोचा है.पकडे गए अपराधियों के पास से पुलिस ने आज 4 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर पीरबहोर थाना पुलिस (Peerabhor Police Station) ने वाहन चेकिंग शुरू किया. इस दौरान चारपिया वाहन से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा.
पटना पुलिस ने तस्करों के पास से करीब 9 किलो ब्राउन शुगर जब्त की है.जप्त ब्राउन सुगर की अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत चार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है .गिरफ्तार किए गए तस्करो में से दो पटना और एक समस्तीपुर के अंगार घाट थाना का रहेन वाला है. पटना के टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरोह एक बड़े नेटवर्क के तहत काम करता है. इसका जाल पटना के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों और समीपवर्ती राज्यों तक फैला है. डीएसपी ने दावा किया है कि गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
बहरहाल, बिहार पुलिस ने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए शराब माफियों के खिलाफ कमर कस रखी है.शराबबंदी की वजह से ब्राउन सुगर और हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की मांग बहुत बढ़ गई है. यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी में मादक पदार्थों की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है. 26 नवंबर को भी बख्तियापुर में डीआरआई की टीम ने करोड़ों रुपए का गंजा जब्त किया था.
Comments are closed.