City Post Live
NEWS 24x7

थानेदार मॉब लीचिंग में बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मस्जिद से अनाउंस कर जुटाई गयी थी भीड़

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के किशनगंज के इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में SDPO जावेद अंसारी ने खुलासा किया है. दरअसल, उनके बयान के मुताबिक, थानेदार की हत्या करने वाले भीड़ को वहां की एक मस्जिद से बकायदा अनाउंस करके जुटाया गया था. खबर की माने तो, एसडीपीओ का कहना है कि, एक मस्जिद से अनाउंसमेंट कर लोगों को बुलाया गया था.

अनाउंसमेंट कर लोगों की भीड़ को इकट्ठा किया गया था. दो लोगों ने हल्ला कर पहले लोगों को बुलाया. वहीं अनाउंसमेंट किया गया कि, कि चोर आ गए हैं, डाकू आ गए हैं जिसके बाद भीड़ ने थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में अब तक पश्चिम बंगाल से पांच जबकि बिहार से करीब तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मस्जिद से अनाउंस कर भीड़ इकट्ठा करने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड फिरोज और इजराइल थे जिनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस केस में लापरवाही बरतने और थानेदार को अकेला छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है. बता दें कि, किसी चोरी की घटना को लेकर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मॉब लीचिंग के शिकार बन गए थे. वहीं इस घटना को सूचना जब उनकी मां को मिली तो उनकी मां की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जिसके बाद दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया था. वहीं इस मामले को लेकर बिहार में सियासी हलचल भी शुरू हो गयी थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.